• 11027 Views
  • PDF

Capricorn Horoscope 2025 - Makar Rashifal 2025

मकर राशिफल 2025

साल 2025 में मकर राशि वालों का स्वास्थ्य

मकर राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 अपेक्षाकृत काफी अच्छे परिणाम देना चाहेगा। अर्थात स्वास्थ्य को लेकर सब कुछ ठीक रहे यह जरूरी नहीं है लेकिन पिछले साल या पिछले सालों की तुलना में यह वर्ष काफी अच्छा रह सकता है। विशेषकर मार्च के बाद जब शनि ग्रह का प्रभाव आपके दूसरे भाव से दूर हो जाएगा। इसके बाद से आपका प्रथम भाव और मजबूती के साथ अनुकूल स्थिति में रहेगा। यही कारण है कि आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा। हालांकि खानपान पर संयम बनाए रखने की आवश्यकता इस वर्ष भी रहेगी, क्योंकि मई के बाद से आपके दूसरे भाव पर राहु का प्रभाव शुरू हो जाएगा जो आपके खान-पान को असंयमित कर सकता है। बृहस्पति का गोचर मई महीने के मध्य भाग तक स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छे परिणाम देना चाह रहा है। बाद के परिणाम तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकते हैं। इस तरह से हम पाते हैं कि इस वर्ष स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा लेकिन बीच-बीच में छोटी-मोटी विसंगतियां रह सकती हैं, जिन्हें आप उचित खान-पान और उचित रहन-सहन के माध्यम से नियंत्रित कर सकेंगे। फिर भी मुख, पेट, गुप्तांगों और सीने के आसपास से संबंधित तकलीफ है जिन्हें पहले से हैं उन्हें इस वर्ष भी सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी।

साल 2025 में मकर राशि वालों की शिक्षा

मकर राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से साल 2025 सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति पंचम भाव में रहकर भाग्य लाभ और प्रथम भाव को देखेंगे। जो न केवल उच्च शिक्षा बल्कि प्राथमिक शिक्षा में भी सहायक बनेंगे बल्कि धर्म-कर्म की शिक्षा लेने वाले अर्थात वेद और शास्त्र की शिक्षा लेने वाले लोगों के लिए भी यह गोचर बहुत अच्छे परिणाम देना चाहेगा। आपकी मेहनत की अनुरूप आपको अच्छे लाभ मिलेंगे।मकर राशिफल 2025 के अनुसारआपकी बुद्धि और विवेक दोनों पूरी तरह से जागृत रहेंगे। फलस्वरुप आप अपनी विषय वस्तु में काफी अच्छा कर सकेंगे। घर से दूर रह विद्यार्थी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर छठे भाव में हो जाएगा। छठे भाव में बृहस्पति के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला नहीं कहा गया है। इसके बावजूद भी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। विदेश में अथवा घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी अच्छा कर सकेंगे। बुध का गोचर साल के अधिकांश समय आपके फेवर में होने के कारण भी आप अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। इस तरह से हम कह सकते हैं कि यदि आपका स्वास्थ्य अनुकूल बना रहा और अपनी विषय वस्तु पर फोकस करने का प्रयास भी किया तो सामान्य तौर पर इस वर्ष आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

साल 2025 में मकर राशि वालों का व्यवसाय

मकर राशि वालों, व्यापार व्यवसाय में इस वर्ष आप तुलनात्मक रूप से बेहतर किंतु मिले-जुले परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। अर्थात पिछले साल की तुलना में इस साल आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे लेकिन छोटे-मोटे व्यवधान देखने को मिल सकते हैं। साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक शनि ग्रह का गोचर फ़ेवर में न होने के कारण आप अपने व्यापार व्यवसाय में अपना सौ प्रतिशत दे पाने में पीछे रह सकते हैं। फलस्वरुप परिणाम भी थोड़े से कमजोर रह सकते हैं लेकिन मार्च के बाद शनि ग्रह की अनुकूलता आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी, आप तुलनात्मक रूप से अधिक भाग दौड़ करने में समर्थ होंगे। फलस्वरूप व्यापार व्यवसाय में सकारात्मक असर पड़ेगा।मकर राशिफल 2025 के अनुसार,बृहस्पति का गोचर साल के पहले हिस्से में खुलकर व्यापार व्यवसाय में समर्थन देना चाहेगा। बाद के समय में मेहनत ज्यादा लगेगी लेकिन पंचम दृष्टि से दशम भाव को बृहस्पति के देखे जाने के कारण आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। बुध का गोचर भी सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि व्यापार व्यवसाय में इस वर्ष आपका प्रदर्शन अच्छा रह सकता रह सकता है। हो सकता है कि साल के दूसरे हिस्से में आपको अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करनी पड़े लेकिन मार्च से लेकर बाकी के समय में आप अपने व्यापार व्यवसाय में अच्छा कर सकेंगे।

साल 2025 में मकर राशि वालों की नौकरी

मकर राशि वालों, नौकरी से जुड़े मामलों में भी इस वर्ष आप तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। खासकर मार्च महीने के बाद नौकरी से जुड़े मामलों में ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। मार्च के बाद किया गया बदलाव ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकेगा। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो मार्च के बाद का समय ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकेगा। बृहस्पति का गोचर मई महीने के मध्य भाग तक पंचम भाव में रहेगा, यह सकर्मियों के साथ अच्छे संबंध बनवाएगा। फलस्वरुप आपको आपके कार्यालय में काम करने में आनंद आएगा। इसका प्रभाव आपकी नौकरी पर पड़ेगा और आपका प्रदर्शन अच्छा होने के साथ-साथ आप अपनी जॉब को इंजॉय कर सकेंगे।मकर राशिफल 2025 के अनुसारमई महीने के मध्य के बाद मेहनत अपेक्षाकृत अधिक करनी पड़ सकती है। हालांकि तब भी नौकरी में सामान्य तौर पर अनुकूलता बनी रहेगी। कोई बड़ी परेशानी के योग नहीं है लेकिन कुछ लोग प्रद्वंदी की तरह व्यवहार कर सकते हैं। दूसरे भाव पर शुरू हुआ राहु का प्रभाव भी कुछ ऐसी बातें बोलने को प्रेरित कर सकता है जिसका नकारात्मक असर आपकी नौकरी पर पड़ सकता है। अतः मई के बाद लोगों के साथ संबंधों को बेहतर करने की कोशिश तुलनात्मक रूप से अधिक मात्रा में करनी जरूरी रहेगी, तब जाकर परिणाम अच्छे मिल सकेंगे।

साल 2025 में मकर राशि वालों का आर्थिक पक्ष

मकर राशिफल 2025 के अनुसार, आर्थिक मामलों में यह वर्ष आपको एवरेज या एवरेज से कुछ बेहतर परिणाम भी दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक धन का कारक बृहस्पति लाभ भाव को देखेगा। फलस्वरुप अच्छा लाभ दिलवाने में मददगार बनेगा। वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति छठे भाव में चले जाएंगे। हालांकि बृहस्पति की यह स्थिति कमजोर कही गई है लेकिन नवम दृष्टि से धन भाव पर दृष्टि डालने के कारण संचित धन की रक्षा करने में बृहस्पति मददगार बनेंगे अथवा उस समय की कमाई के अनुरूप आप बेहतर बचत कर सकेंगे लेकिन हो सकता है की कमाई करवाने में बृहस्पति ज्यादा मददगार न रहे। यानी कि इस वर्ष धन के कारक बृहस्पति की स्थिति सामान्य तौर पर धन के मामले में अनुकूल रहने वाली है लेकिन साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक शनि की स्थिति और बाद में राहु की स्थिति धन भाव पर अनुकूल नहीं है। अतः धन बचाने के लिए अधिक प्रयत्न करने होंगे। इन सभी स्थितियों को मिलाकर देखें तो बृहस्पति धन के मामले में सकारात्मक परिणाम देगा, जबकि शनि और राहु थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकते हैं। ऐसे में बृहस्पति का प्रभाव विजयी रह सकता है और आप कुछ सावधानियां को रखने के पश्चात आर्थिक मामले में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

साल 2025 में मकर राशि वालों की लव लाइफ़

मकर राशि वालों, प्रेम प्रसंग के मामले में साल का पहला हिस्सा काफी अच्छा नजर आ रहा है। उस पर भी जनवरी से लेकर मार्च तक का समय काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के बाद सौभाग्य के कारक बृहस्पति का गोचर पंचम भाव में रहेगा जो प्रेम संबंधों में अनुकूलता बनाए रखने का प्रयास करेगा। हालांकि इसी बीच में मार्च के बाद से शनि का प्रभाव पंचम भाव पर शुरू हो जाएगा, अतः यहां से छोटी-मोटी विसंगतियां शुरू हो सकती हैं। जिन्हें रोकने की कोशिश करने पर आप रोक भी सकेंगे लेकिनमकर राशिफल 2025 के अनुसार मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर छठे भाव में हो जाएगा और पंचम भाव पर शनि की दृष्टि लगातार बनी रहेगी जो एक दूसरे के मन में बेरुखी के भाव पैदा कर सकती है। आप छोटी-छोटी बातों को लेकर जिद करने लग सकते हैं, जिसका नकारात्मक प्रभाव आपकी लव लाइफ पर पड़ सकता है। ऐसे में आपको इस तरह के स्वभाव से बचने की जरूरत रहेगी। यदि आप एक दूसरे के प्रति अच्छे भाव रखेंगे, छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ नहीं बनाएंगे तो पंचम भाव के स्वामी शुक्र का गोचर साल के अधिकांश समय अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रहा है। ऐसी स्थिति में कर्म और भाग्य के संगम से आप अपनी लव लाइफ को एंजॉय कर सकते हैं।

साल 2025 में मकर राशि वालों का वैवाहिक जीवन

मकर राशि वालों, जिनकी उम्र विवाह की हो चुकी है और जो लोग विवाह करने के लिए कोशिश भी कर रहे हैं उन्हें चाहिए कि साल के पहले हिस्से में अपनी कोशिश में और तेजी लाकर विवाह से संबंधित मामलों को संपन्न कर लें क्योंकि साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक सौभाग्य का कारक बृहस्पति पंचम भाव में रहेगा, जो विवाह करवाने में अच्छी खासी मदद कर सकता है। जिन लोगों की कुंडली में विवाह की दशाएं चल रही हैं उनके विवाह होने के प्रबल योग साल के पहले हिस्से में बना रहे हैं। साल का दूसरा हिस्सा विशेष कर मई महीने के मध्य भाग के बाद का समय तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन की बात की जाय तो इस मामले में शनि का गोचर अनुकूल परिणाम देना चाह रहा है जबकि बृहस्पति का गोचर साल के पहले हिस्से में अनुकूल परिणाम देना चाह रहा है। वहीं बाद के समय में बृहस्पति प्रत्यक्ष रूप से कोई मदद नहीं कर पाएगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष दांपत्य जीवन बेहतर रहेगा लेकिन दांपत्य संबंधी मामलों में जागरूकता की भी जरूर रहने वाली है। अर्थात असामंजस्य से बचने की प्रैक्टिकल कोशिश भी जरूरी रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में आप दांपत्य जीवन का बेहतर आनंद ले सकेंगे।

साल 2025 में मकर राशि वालों पारिवारिक व गृहस्थ जीवन

मकर राशि वालों, साल 2025 में आप परिवारिक मामलों में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। भले ही साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि का गोचर दूसरे भाव में रहे लेकिन बाद के समय में शनि आपको काफी राहत देने का काम कर सकते हैं क्योंकि दूसरे भाव के स्वामी शनि साल की अधिकांश समय आपके लिए अनुकूल रहेंगे। अतः पारिवारिक मामलों में अनुकूलता का ग्राफ बढ़ेगा। हालांकि मई के बाद से राहु का गोचर दूसरे भाव में होने के कारण बीच-बीच में कुछ गलतफहमियां देखने को मिल सकती हैं। आपस में एक दूसरे को समझ पाने में असमर्थ होने के कारण कुछ मनमुटाव भी देखने को मिल सकता है लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी बल्कि पुरानी और जटिल समस्याएं धीरे-धीरे करके दूर होने लग जाएगी। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाए तो इस मामले में भी आपको इस वर्ष तुलनात्मक रूप से राहत मिलती हुई प्रतीत हो रही है। शनि की तीसरी दृष्टि का प्रभाव मार्च के बाद से आपके चतुर्थ भाव से समाप्त हो जाएगा जो गृहस्थ संबंधी मामलों में अनुकूलता देने वाली स्थिति कही जाएगी। अर्थात घर गृहस्थी को लेकर पिछले दिनों से आप जिस परेशानी से घिरे हुए थे वह परेशानी अथवा वो परेशानियां आप दूर होगी और आप गृहस्थ जीवन का बेहतर आनंद इस वर्ष ले सकेंगे।

साल 2025 में मकर राशि वालों का भूमि, भवन, वाहन सुख

मकर राशि वालों, भूमि और भवन से संबंधित मामले में भी इस वर्ष आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। शनि के गोचर की अनुकूलता मार्च के बाद भूमि और भवन से संबंधित मनोकामनाओं की पूर्ति करवाने में सहायक बनेगी। जिन जमीनी सौदों को लेकर आप पिछले वर्ष या पिछले वर्षों से परेशान रहे हैं, वो समस्याएं अब दूर होगी और आप उन सौदों को संपन्न कर सकेंगे।मकर राशिफल 2025 के अनुसारयदि किसी कारण से आप अपने प्लॉट पर घर नहीं बनवा पा रहे थे तो इस वर्ष मार्च के बाद कोशिश करके देखिए; संभवत आपकी कोशिश कामयाब रहेगी। वाहन से संबंधित मामले की बात की जाय तो इस मामले में भी इस वर्ष अच्छे परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। मार्च के बाद से आपके चतुर्थ भाव से शनि का प्रभाव समाप्त हो जाएगा, जो वाहन की खरीदारी में आ रही अड़चनों को दूर करेगा। अर्थात आप कोशिश करके वाहन की खरीदारी कर सकेंगे, मनोनुकूल वाहन की प्राप्ति कर सकेंगे।

साल 2025 में मकर राशि वालों के लिए उपाय

प्रत्येक तीसरे महीने मंदिर के बुजुर्ग पुजारी को पीले कपड़े दान करना शुभ रहेगा।

चांदी का एक ठोस टुकड़ा हमेशा अपनी जेब में रखें।

माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मकर राशि का अच्छा समय कब आएग 2025?

साल के पहले हिस्से के अनुसार साल का दूसरा हिस्सा मकर राशि के जातकों के लिए ज्यादा अनुकूल रहने वाला है।

2. क्या वर्ष 2025 मकर राशि के जातकों के लिए बुरा है?

नहीं, 2025 में मकर राशि के जातकों को सामान्य और कई मोर्चों पर सामान्य से बेहतर परिणाम मिलने की उच्च संभावना बन रही है।

3. मकर राशि की परेशानी कब दूर होगी?

मकर राशि के जातकों को 29 मार्च, 2025 को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी।

As the top Jyotish in India, Pandit Acharya V Shastri ji (Best Astrologer in Delhi NCR) strongly recommends following these tips to bring the power of the moon in your favor again. Book your appointment or get assistance on call from the leading astrologer today for a more personalized analysis of your planets.

India's Famous Astrologers, Tarot Readers, Numerologists on a Single Platform. Call Us Now. Call Certified Astrologers instantly on Dial199 - India's #1 Talk to Astrologer Platform.  Expert Live Astrologers. 100% Genuine Results